सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूह। जिला में मंगलवार को रूक-रूक कर हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ाकर रख दी हैं। किसानों की माने तो मई माह में बोये गए बाजरे की कटाई का काम शुरू हो चुका हैं, लेकिन कटाई के दौरान हो रही बारिश में उनकी चिंता बढाकर रख दी हैं और साथ ही कहा कि यदि बाजरे की कटाई को रोका जाता है तो पका बाजरा के अंकुरित होने की संभावना बनी रहती हैं।
साहिद खान, जुबेर, अजरूदीन, तौफिक, इलियास, सुभाष चंद, पाली गाबा, गणेश मैहन्दीरत्ता, चंदरप्रकाश व ओमप्रकाश आदि ने बताया कि मई माह में बोये गए बाजरा की फसल पक कर तैयार हैं और जिला का किसान इसे समेटने में लगा हैं। लेकिन कटाई के दौरान हो रही बारिश ने उनकी चिंता बढ़ाकर रख दी हैं। उन्होंने बताया कि यदि बारिश का खेल इसी तरह जारी रहा तो बाजरे की फसल बदरंग होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस बारे में उप मण्डल कृषि अधिकारी बीडी गौतम ने माना कि मंगलवार को जिला में कई जगहों पर हल्की बारिश होने की बात सामने आई है और साथ ही दावा कर कहा कि बारिश से खरीफ की फसलों के अलावा सब्जियों को किसी भी तरह की कोई क्षति होने की बात सामने नहीं आई हैं।