ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने आज “नौकरी दो, नशा नहीं” कैंपेन के संबंध में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और कैंपेन से जुड़ा पोस्टर लॉन्च किया, एआईसीसी मुख्यालय, दिल्ली में। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के पिछले 10 साल में देश के युवाओं को सिर्फ धोखा मिला है, पीएम मोदी का वादा था हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धान वापस लाएंगे, क्या हुआ उस वादे का? नौकरियों की जगह युवाओं को नशा मिला है, विदेश से काला धन आने की जगह भारी मात्रा में ड्रग्स आई है। इस धोखे के खिलाफ यूथ कांग्रेस 16 अक्टूबर से एक देशव्यापी मुहिम का आगाज कर रहा है, इसका उद्देश्य है- “नौकरी दो, नशा नहीं”।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि यह देशव्यापी मुहिम नौकरी दो, नशा नहीं की शुरुवात कल दिल्ली से होगी। इसके बाद ये कार्यक्रम देश भर में हर प्रदेश स्तर पर किया जाएगा, जिले स्तर पर और फिर विधानसभा स्तर पर। पहले इस कार्यक्रम के चलते युवा सम्मेलन का आयोजन होगा, ड्रग्स और नशे को लेके जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश भर में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है, पिछले एक महीने में ही हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई है, दस साल के हिसाब से युवाओं को 20 करोड़ रोजगार तो मिला नहीं पर हजारों करोड़ की ड्रग्स जरूर पकड़ी गई है।