सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आजादी का जश्न इस बार आलौकिक ढंग से मनाया गया। इस भव्य समारोह के मौके पर जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व उनके कर्मचारियों, वीरांगनाओं आदि को भी सम्मान से नवाजा गया। लोगों ने आरोप लगाकर कहा है कि समाज क्षेत्र में कार्य करने वाले खासकर वरिष्ठ नागरिकों के अलावा विभागों में पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान सूची में जिक्र तक नहीं था और सम्मान का दायरा चापलूसों तक ही सीमित रहा।
उधर,दूसरी तरफ फरीदाबाद रेंज के आयुक्त संजय जून ने राजकीय वरिष्ठ संस्कृति विद्यालय तावडू के प्रांगण में आयोजित उप मण्डल स्तरीय आजादी के अमृत वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के दौरान ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली और आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को नमन किया। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का भी गुणगान किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में बने शहीद स्मारक पर तावडू के उप मण्डलाधीश सुरेन्द्र पाल सिंह समेत अन्यों ने शहीदों को पुष्पांजलि दी।
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम का समां बांधे रखा। इसी तरह अलग-अलग सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर भी आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। इसी तरह पुन्हाना में उप मण्डलाधीश मनीषा शर्मा ने उप मण्डल स्तर के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली।
वहीं, तावडू नपा अध्यक्ष व भाजपा नेत्री मनीता आशीष गर्ग आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में सभी वर्ग के लोगों ने अपना लहु बहाया है। हमें शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रैणी से लेकर उच्च पदों पर तैनात कर्मचारियों वीरांगनाओं व खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।