कैनविन फाउंडेशन के चौथे सेवा पॉली क्लीनिक के उद्घाटन

36 Views

ऋषि तिवारी


गुरुग्राम। गरीब व आम आदमी को खास, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का मिशन लेकर काम कर ही कैनविन फाउंडेशन ने रविवार को अपने चौथे सेवा पॉली क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल से आग्रह किया कि वे अपने मिशन में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई स्वास्थ्य योजनाओं को भी शामिल करें, ताकि गरीब, जरूरतमंदों तक उनका लाभ पहुंच सके।

आज सेक्टर-5 क्षेत्र स्थित अशोक फेज-2 में चौ. धर्मबीर कटारिया टावर में कैनविन के चौथे सेवा पॉली क्लीनिक का मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि उप-चिकित्सा अधीक्षक डा. डा. मनीष राठी पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महानगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर ने अध्यक्षता की। शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर का मिला।

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे शुरू से ही कैनविन सेवा पॉलीक्लीनिक का शुभारंभ करने में भागीदार रहे हैं। आज चौथे क्लीनिक की शुरुआत हुई है, जल्द ही पांचवें की भी होगी। इसी के साथ उन्होंने डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल से कहा कि वे समाज की तरफ से उनसे कुछ मांग कर रहे हैं। पहली तो यह कि जब 8 मई 2023 को कैनविन अस्पताल की शुरुआत हो तो उसी दिन से अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के पैनल पर भी आए। साथ ही शहर में चल रहे आरोगय रथ के माध्यम से 20 रुपये ओपीडी फीस देने वालों से कैनविन अस्पताल में ओपीडी फीस ना ली जाए। जब कैनविन सेल्फ सस्टेन हो जाए तो जहां तक संभव हो ओपीडी फीस कम करने के प्रयास हों। स्वास्थ्य विभाग को एक शव वाहन कैनविन देकर पुण्य का काम करे। सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैनविन के अस्पताल और पॉलीक्लीनिक में फ्री वैक्सीन दी जाएंगी और उन्हें फ्री में लगाने का काम कैनविन करे। आयुष्मान भारत योजना में हरियाणा की ओर से शामिल की गई चिरायु योजना के कार्ड बनाने में और अधिक सहयोग कैनविन करे। निरोगी स्कीम में भी योगदान दें। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव की जनहित में इन मांगों पर गोयल बंधुओं ने मौके पर ही हामी भरते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को कैनविन शत-प्रतिशत लागू करके लोगों को अच्छी सुविधाएं देगा।

कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने कहा कि किसी भी काम को आगे बढ़ाने के लिए खुद पर विश्वास करवाना आसान नहीं होता। उन्हें खुशी है कि दोनों भाइयों ने एक विश्वास पैदा किया है। इनका विजन श्रेष्ठ है। शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की तरफ जिस तरह से पीएम, सीएम काम कर रहे हैं, उसी पथ पर चलकर कैनविन फाउंडेशन भी काम कर रहा है। उनकी प्रार्थना है कि वे अपने मिशन में कामयाब हों।

वरिष्ठ भाजपा नेता राज निर्भीक ने कहा कि दोनों भाईयों में समाज से लेने की नहीं बल्कि देने की सोच है। इस सोच से वे काम भी कर रहे हैं। कोरोना में भी बहुत सेवा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष आरएसएस महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर ने कहा कि डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल के विचार ऊंचे हैं। ये विचार परिवार की ओर से दिए गए संस्कारों का परिणाम है। गुरुग्राम की जनता इनका साथ व सहयोग दे, ताकि ये ऐसे ही सेवा में आगे बढ़ते रहें।

कार्यक्रम में एसीपी प्रियांशु दीवान, एसएचओ जोगेंद्र, डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, डा. मनीष राठी समेत अन्य अतिथियों को पौधा, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। समाजसेवी समता सिंगला ने पूजा मित्तल द्वारा लिखा गया गीत-कैनविन फाउंडेशन के ये दो सरकार हैं, इन राम-लखन के हम सब कर्जदार हैं। इनकी सेवा का करते हम आभार हैं…गाया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा।

हमारा मिशन, विजन जनसेवा का है: डा. डीपी गोयल
कार्यक्रम में कैनविन फाउंडेशन के कार्यों का ब्यौरा देते हुए डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारा मिशन, विजन जनसेवा का है। गुरुग्राम में यह जनसेवा का काम थमेगा नहीं। रोगियों को निरोगी बनाने में कैनविन की टीम दिन-रात लगी रहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्र निर्माण में आरएसएस अपनी भूमिका निभा रहा है। हम आरएसएस से संगठन चलाने की शिक्षा ले रहे हैं। समाज के लिए जिसने त्याग किया है, इतिहास में उसी का नाम हुआ है।

यहां स्थापित होगा प्लेसमेंट सैल: नवीन गोयल
नवीन गोयल ने कहा कि इस सेवा पॉली क्लीनिक में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ रोजगार संबंधी विषय पर भी काम किया जाएगा। यहां युवाओं की प्लेसमेंट के लिए एक सैल बनाया जाएगा। उन्हें मार्केट की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षित कराकर रोजगार के लायक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से तालमेल करके काम करते हैं। उन्हें परेशानी के साथ उसका हल भी बताने का प्रयास करते हैं, ताकि जनहित में अच्छे काम हों।

समाज के इन अग्रणी लोगों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता बॉबी, गगन गोयल, आशा गोयल, सुधीर कलसन, धर्मेंद्र बजाज, सुरेश तंवर, हरीश यादव, जगदीश सिक्का, डा. विनोद धर्मानी, सतीश धर्मानी, बाली पंडित, रतनलाल गुप्ता, कमांडर उदयवीर यादव, अत्तर सिंह संधू, एडवोकेट अभय जैन, राजेश गुलिया, धर्मेंद्र शर्मा, संतोष ठाकुर, सतनारायण कादयान, अनिल सिंह, रजनीश राठी, अशोक सैनी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति से कपूर सिंह दलाल, ईशु वाल्मीकि, चंद्रपाल, पारस बख्शी, मुकेश शर्मा, पवन सपरा, बिट्टू यादव, हरकेश प्रधान, सरदार मान सिंह, सुनील लाकड़ा, दशमेश कटारिया, राकेश जाटव, सुभाष यादव, बीएल अग्रवाल, राजेंद्र प्रधान धोबी समाज, कमल वर्मा, इंद्रजीत मेहता, ओपी शर्मा, अजीत भारद्वाज, दुर्गानंद झा, कुलदीप, पवन जिंदल, कृष्ण यादव, मनोज गर्ग, बलबीर गुप्ता, बलजीत सुभाष नगर, राजेश सिंह, पवन सपरा, बालकिशन हुड्डा, जगदीश, सुल्तान, सतनारायण कादयान, सुरेश शर्मा, तलुजा, ऊषा भारद्वाज, रवि सिंगला, गणेश चौहान, सचिन अग्रवाल, जितेश गोगिया, उमाशंकर भारद्वाज, बनवारी लाल शर्मा, योगेश शर्मा, गोपाल रावत समेत सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author

Contact to us