March 17, 2025

दिल्ली के मोहन गार्डन में कई दिनों से दिल्ली जल बोर्ड का बदबूदार पानी से जनता परेशान

jal board ka ganda pani

45 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। उत्तम नगर के मोहन गार्डन में कई दिनों जल बोर्ड के बदबूदार पानी से पानी आ रहा है जिसके कारण लोग परेशान है। बता दे कि उत्तम नगर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई सही नहीं हो रही है जिसमें गंदे पानी आ रहे है जिसके कारण आम जनता परेशान है आनलाईन कंपलेन और मोहन गार्डन जलबोर्ड में शिकायत करने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

https://youtube.com/shorts/JnsQi8hmS_Q?feature=share

बता दे कि जल बोर्ड के सही से पानी और गंदगी के कारण आम जनता परेशान है पिछले 1 हप्ते से पानी सप्लाई का पूरा शेड्यूल बिगड़ चुका है जिसके कारण आम जनता परेशान और आप पार्टी आफिस से लेकर जल बोर्ड आफिस तक शिकायत हो चुकी उसके बाद भी उत्तम नगर के मोहन गार्डन के इन इलाकों में बुद्ध बाजार, गांधी चौक, पशुराम चौक, सनातन मंदिर रोड, जैन रोड आदि कई इलाकों में कई दिनों से गंदा और नाले जैसे बदबूदार पानी आ रहा है।

आम जनता का कहना है कि हफ्ते भर से जल बोर्ड के गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण लोग परेशान है जिससे लोगों परेशान है और जल बार्ड के अधिकारियों की शिकायते करते जा रहे है लेकिन अधिकारी मोहन गार्डन जल बोर्ड आफिस में कम मिलते है और मिलने के बाद भी कोई किसी भी आम जनता से बात सही से बाते और शिकायतों पर ध्यान नहीं देता है।

About Author

Contact to us