ताजिया निकाल कर इमाम हुसैन की शहादत को किया गया याद

58 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। बुधवार को शहर में मुसलमानों ने अपने-अपने तरीकों से हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को पुरसा दिया। शहर में दिन भर मातम और ताजिया के सुपुर्द-ए-खाक करने का सिलसिला चलता रहा। घरों में नज्र का आयोजन किया गया। सुन्नी समुदाय ने जहां रोजा रखा तो शिया समुदाय ने फाका कर हजरत इमाम हुसैन खिराजे अकीदत पेश की।

वहीं, शहर में शिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए भारी सुरक्षाबल के बीच मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाली गई। ताजिया शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजारा गया। जुलूस में शामिल सैकड़ों की संख्या में अजादार जंजीर का मातम और कमां लगाकर इमाम हुसैन को अपने खून से पुरसा देते हुए चल रहे थे। नोएडा पुलिस ने ताजिया को लेकर एक दिन पहले ही यातायात एडवाइजरी भी जारी की थी। जिससे वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा और जाम का सामना नहीं करना पड़े।

जालूसे आशूरा के सदस्य एमएच नकवी ने बताया कि सेक्टर 22 से मजलिये अजा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू किया गया। इसके बाद जुलूस सेक्टर 12/22 होते हुए चौड़ा मोड़ तक गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं जुलूस का हिस्सा बने। जुलूस एडोब से प्रकाश अस्पताल होते हुए सुमित्रा अस्पताल से सिटी सेंटर अंडर पास से निकलकर सेंट्रल मार्केट सेक्टर 50 पर संपन्न हुआ। मजलिसे अजा के दौरान तकरीर भी दी गई।

About Author

Contact to us