March 15, 2025

हिन्दू महासभा अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने की मांग

hindu samaj

279 Views

ऋषि तिवारी


नईदिल्ली। आज अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने महासभा के केंद्रीय कार्यालय हिन्दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, नईदिल्ली -1 में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देश में एक समान नागरिक कानून शीघ्र बनाया जाये,गौहत्या पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाया जाये एवं देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र लागू हो।देश में लवजेहाद को रोकने,हिन्दू संतों एवं हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की रक्षा करने के लिए कड़े कानून बनाया जाये।

प्रेसवार्ता में नेपाल से पधारे संत राजेंद्र रेगमी उर्फ श्री श्री निराहारी बाबा,हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी,पंडित जुगेंद्र भारद्वाज एवं श्रीअधिकारी उपस्थित थे। प्रेसवार्ता में श्री श्री निराहारी बाबा ने अपने चमत्कारों की सूचना विस्तार से दी।उन्होंने दावा किया कि वे पिछले पंद्रह महीने से अन्न एवं जल ग्रहण नहीं किए हैं और अभी लगातार निराहार में ही रहूँगा।उन्होंने भारत सरकार,नेपाल की सरकार,डीआरडीओ तथा नासा से मांग की है कि उनकी दैवी शक्तियों का परीक्षण किया जाये तथा दुनिया को उनके चमत्कारों से परिचय कराया जाये,ताकि दुनियावासी उनके चमत्कारों का लाभ ले सकें।
सादर।

About Author

Contact to us