43 Views
ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए 500 यातायात पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया है और यह किट एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से वितरित की गई है।
बता दे कि किट में गर्मी से बचाव के लिए थर्मास्टील वाटर बोतल, चश्मा, मास्क, इलेक्ट्रोल पाउडर और ग्लूकोन-डी समेत कई सामान हैं। सभी यातायात पुलिस कर्मचारियों को पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप के संपर्क में आने से बचकर ड्यूटी करने और स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को बताने के लिए निर्देशित किया गया।