जीएल बजाज मैनेजमेंट के छात्रों ने शिखर सम्मेलन -2024 में लिया भाग

44 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा स्थित प्रबंधन अध्ययन विभाग के छात्रों ने बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका द्वारा आयोजित “बीडब्ल्यू सीएफओ वर्ल्ड” के वित्त नेतृत्व और रणनीति पर आधारित शिखर सम्मेलन -2024 में भाग लिया।

इस वित्तीय शिखर सम्मेलन का एजेंडा युवा प्रतिभाओं के साथ बातचीत करना और उन्हें व्यापार जगत की नई चुनौतियों के लिए तैयार करना है। शिखर सम्मेलन में 21वीं सदी के लिए वित्तीय नेतृत्व को फिर से परिभाषित करना, कार्यकारी शिक्षा, प्रबंधन विकास कार्यक्रम, नवाचार की रणनीतियों और नेतृत्व को सीखने एवं संस्कृति का निर्माण जैसे विभिन्न सत्रों पर चर्चा की गई।

शिखर सम्मेलन में वित्त क्षेत्र के लीडर और विशेषज्ञों के साथ-साथ टीएफसीआईएल, बिजनेस वर्ल्ड, एसएपी इंडिया, ग्रुप सीएफओ बजाज कैपिटल, सीएफओ ओरिएंट इलेक्ट्रिक, सीएफओ डालमिया भारत, सीएफओ, गुड्स एंड सर्विसेज और टैक्स नेटवर्क जैसी बड़ी कंपनियों के प्रमुख उपस्थित थे। कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने बताया की यह शिखर सम्मेलन एक बहुत ही ज्ञानवर्धक कार्यक्रम था जिसमें हमारे छात्रों को वित्तीय सम्बन्धी ज्ञान के साथ समग्र विकास का अवसर मिला।

About Author

Contact to us