ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 56 नोएडा के सभागार में डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा, एसीपी अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 58 अमित कुमार सिंह और थाना प्रभारी सेक्टर 24 ध्रुव भूषण दुबे ने डीडीआरडब्ल्यूए के साथ एक बैठक की है और यह बैठक डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई है। इस बैठक के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रणाली और साइबर क्राइम समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर की सभी आरडब्ल्यूए अपने मुख्य गेट पर रात के समय सिक्योरिटी गार्ड को एक रजिस्टर दें। जिससे रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग करने वाली टीम सिक्योरिटी गार्ड को चेक करेगी और रजिस्टर पर साइन भी करेगी।डीसीपी रामबदन ने बताया कि शहर के सभी लोग और आरडब्ल्यूए ई-वेरीफिकेशन के माध्यम से अपने सुरक्षाकर्मी, मेड, चौकीदार और घरों में काम करने वाले ड्राइवर का सत्यापन कराएं।
यदि सत्यापन करते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका आधार कार्ड रख लें। उसका नाम, पता, फोन नंबर लेकर उसे डायल अवश्य करें, स्थायी पते और उसके परिवार के किसी व्यक्तियों के मोबाइल नंबर और उनके फिंगर प्रिंट लेकर भी रख लें। जिससे किसी भी प्रकार से भागने की स्थिति पर उसके यह दस्तावेज काम आ सकेंगे। इस मौके पर डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, अनिल सिंह, पुनीत शुक्ला और संजय मावी समेत कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे।