March 17, 2025

खेतों से बिजली की मोटर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

kheto me

48 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खेतों से बिजली की मोटर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक बिजली मोटर, मोटर के पुर्जे, एक स्टेपलाइजर, भारी मात्रा में कॉपर वायर, अवैध हथियार और एक कार बरामद की है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान ​रबूपुर के मिर्जापुर निवासी वहीद फकीर उर्फ रैन्चो, दनकौर निवासी शहनवाज पुत्र शमशाद, गुलावठी निवासी शहजाद और उस्मानपुर निवासी कपिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी चोरी, लूट आदि के मुकदमों में पहले भी जेल जा चुके है।

आरोपी किसानों के खेतों मे लगी ट्यूबवैल की बिजली मोटर से कॉपर की तार चोरी करते थे। वह पहले दिन में खेतों मे घूमकर रैकी करते थे और रात को बिजली की मोटर चुरा लिया करते थे। आरोपी कार से होकर आते थे और चोरी का सामान लेकर फरार हो जाते थे। गैंग के सदस्य राह चलते फेरी वाले कबाड़ियों को मोटर को बेच दिया करते थे और उससे मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लिया करते थे।

About Author

Contact to us