ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 37, नोएडा स्थित चिन्मय मिशन में नमो सेवा केंद्र एवं चिन्मय मिशन नोएडा के सहयोग से यथार्थ अस्पताल द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा स्क्रीनिंग मेगा कैंप का भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया।
ईश्वर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखें। चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी चिदरूपानंद जी ,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी के सानिध्य में कार्यक्रम का उद्घाटन कर देवतुल्य जनों का स्क्रीनिंग चेकअप कराया गया। यथार्थ अस्पताल के सहयोग से लगाए गए शिविर में कैंसर विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य सलाह के साथ, बोन डेंसिटी, रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर आदि का चेक-अप किया गया।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने कहा कि जन-जन की सेवा कर समस्त जनों को हर्ष प्रदान करना ही मेरी उत्तम पूंजी है। जनसेवा से राष्ट्रसेवा की सिद्धि को साकार करने हेतु मैं निरंतर प्रयासरत हूं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप नमो सेवा केन्द्र द्वारा जनकल्याण की योजनाओं का विस्तार कर अंत्योदय तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। कैंप में भारी संख्या में उपस्थित रहकर लाभान्वित समस्त जनों का ह्रदयपूर्वक आभार प्रकट करता हूं। आप सभी के सहयोग एवं जागरूकता से हर वर्ग की हर संभव सहायता हो सके, यही मेरा लक्ष्य है।