April 18, 2025

मोबाइल लूट और चेन स्नेचिंग करने वाले गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

mobile loot

75 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 ग्रेटर नोएडा के कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल लूट और चेन स्नेचिंग करने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की सात बाइक, लूट और चोरी के मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए है।

पुलिस की टीम ने सिग्मा-1 बस स्टॉप से बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वाहन चोरी कर उनसे मोबाइल फोन और सोने की चेन स्नेचिंग करता था। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पुलिस ने बिशनपुर गांव निवासी विशाल, राजस्थान निवासी राहुल, तुगलपुर गांव निवासी तरूण और सेक्टर-22 निवासी मनीष के रुप में की है। गिरोह का सरगना विशाल है। राहुल, तरूण और मनीष गिरोह के सदस्य हैं।

यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में रेकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह गिरोह चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और हथियारों के बल पर राहगीरों से मोबाइल फोन लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था।

About Author

Contact to us