लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

79 Views

अभिजीत पाण्डेय


पटना। लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पप्पू यादव से इंस्पायर होकर वो भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्हें पप्पू यादव के समर्थन का पूरा है भरोसा है। पूर्व विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने स्पष्ट रूप से पप्पू यादव के चुनावी रणनीति से प्रभावित होकर चुनाव लड़ने का इरादा जताया है। प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से ही जिला परिषद की सदस्य हैं और पूर्व चेयरमैन हैं।

शंकर सिंह ने लोजपाआर से इस्तीफा देते हुए रूपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह ने लोजपाआर प्रत्याशी के तौर पर उम्मीदवारी पेश की थी और जदयू की बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पूर्व 2005 में शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा से बीमा भारती को हराकर चुनाव जीता था।

शंकर सिंह शुरुवात से ही लोजपा के सदस्य रहे हैं। उपचुनाव में रूपौली सीट पर एनडीए ने जदयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया। जिसके बाद शंकर सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे। शंकर सिंह ने कहा कि जनता का चुनाव, उनके कहने पर ही लड़ रहा हूं।

25 सालों से क्षेत्र की जनता की सेवा की है। इस बार जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। शंकर सिंह आगामी 20 जून को नामांकन दर्ज करेंगे।

About Author

Contact to us