Flower Show: नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर शो का शुभारंभ

52 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। यूपी के नोएडा सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फ्लावर शो का शुक्रवार को शुभारंभ किया। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने किया। इस मौके पर उनके साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी भी मौजूद रही। इस दौरान सीईओ ने बारी-बारी सभी स्टॉल पर गए और फूलों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वह विभिन्न सरकारी संस्थानों की तरफ से लगाए गए गैलरी में भी गए। इस अवसर पर सीईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आए और कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने के तरीके को सीखें। फ्लावर शो 25 फरवरी तक चलेगा।

फ्लावर शो में हुए 3500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि फ्लावर शो में 80 से ज्यादा स्टॉल उद्यान प्रेमियों की ओर से लगाए गए हैं। इसमें 38 नर्सरी और कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से भी लाए गए हैं। खाद, पौध, खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक और गमले भी लाए जा रहे हैं। फ्लावर शो में अब तक करीब 3500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यहां विभिन्न प्रजातियों के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष और अन्य आकर्षण स्कल्पचर को सजाया गया है।

फ्लावर शो बनेगा इस बार आकर्षण का केंद्र
इस बार फ्लावर शो में चार हजार किस्म के विभिन्न प्रकार के फूल नजर आने वाले हैं। इसमें कैक्ट्स, बोनसाई, फलों और सब्जियों के अलावा उत्तर रेलवे, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, दक्षिण दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, भारतीय थलसेना, कोटा हाउस, भारत पेट्रोलियम, एलजी, एडोब सिस्टम, एनआईआईटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुना प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण समेत कई सरकारी और निजी संस्थाएं शामिल हैं। इस फ्लावर शो का आयोजन नोएडा प्राधिकरण और नोएडा फ्लोरीकल्चर समिति मिलकर कर रहे हैं।

About Author

Contact to us