April 30, 2025

लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में एसी ब्लास्ट होने से लगी आग

aag rame

121 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के एक फ्लैट में गर्मी के कारण एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट होने से इतनी तेजी से आग फैली कि पूरा फ्लैट उसकी चपेट में आता दिखाई दिया। सोसाइटी में इस घटना से अफरा—तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर निकल आए और छठे फ्लोर के फ्लैट में हुए हादसे के बाद बिल्डिंग करीब 10वें फ्लोर तक धुएं के काले बादल छा गया, जिससे यह पता नहीं लग पा रहा है कि कितने फ्लैट आग की चपेट में आए हैं. हालांकि बाद में आग को काबू कर लिया गया है।

मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रहने वाले जसनीत बक्शी मर्चेंट नेवी में काम करते हैं और फ्लैट की बालकनी में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग के लगाने का कारण एसी का फटना है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों तथा सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की सहायता से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जानकारी नहीं है। सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने की घटना से वहां रहने वाले लोगों में अफरा- तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोग अपने-अपने फ्लैटों से निकलकर बाहर आ गए। वहां पहुंची पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों में लोगों को शांत रहने की अपील की तथा आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि एसी में शॉट-सर्किट के कारण आग लगी है। फायर बिग्रेड की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया है।

About Author

Contact to us