March 17, 2025

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा 24 घण्टे में हत्या का सफल अनावरण

namddddd

55 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस टीम द्वारा ग्राम मंगरौली में दिनांक 16/17.11.24 की रात्रि में मृतक अजीत उर्फ जीतू पुत्र स्व0 जयराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मंगरौली सै0 167 थाना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर की हत्या का सफल अनावरण करते हुए, प्रकाश में आये बाल अपचारी निवासी ग्राम मंगरौली थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर को नियमानुसार निगरानी में लिया गया व बाल अपचारी की निशादेही पर आला कत्ल बरामद किया गया।

ग्राम मंगरौली में मृतक अजीत उर्फ जीतू पुत्र स्व0 जयराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मंगरौली सै0 167 थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर सपरिवार रहता है। मृतक की पत्नी एवं मृतक के चाचा का पुत्र बाल अपचारी के मध्य करीब डेढ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते दिनांक 16/17.11.2024 की रात्रि में अजीत उर्फ जीतू पुत्र स्व0 जयराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मंगरौली सै0 167 थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर की हत्या हो गयी। मृतक का शव घर से 100 मीटर दूर स्थित घेर में बने पुराने टूटे कमरे में लहूलहान अवस्था में मिला, परिजनों नें छः लोगो को नामजद करते हुए एफआईआर पंजीकृत करायी। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों व गवाहो के बयानो, व्हाट्सएप, इन्स्टा चैट व अन्य साक्ष्यो के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया तो पाया कि बाल अपचारी निवासी ग्राम मंगरौली थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, जो रिश्ते में मृतक का चचेरा भाई है, मृतक की पत्नी से प्रेम करने लगा था, प्रेम प्रसंग दोनो तरफ से था, दोनो के मध्य अवैध सम्बन्ध थे, बाल अपचारी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने व शादी करने को लालायित था और किस्मत बदलकर प्रेमिका (मृतक की पत्नी) को अपनी बनाने जैसी बाते करता था, इसी क्रम में बाल अपचारी ने अपने तहरे भाई की हत्या करने का प्लान बनाया व दिनांक 16.11.24 को समय करीब 17.45 बजे जब मृतक अजीत उर्फ जीतू उपरोक्त नशे में अपने घेर में था, को उसी के घेर में सिर पकड कर वहां रखे लोहे के बैरियर जैसे स्ट्रक्चर में मारकर घायल कर दिया व अपने साथ लाये चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और 15 मिनट बाद घेर की दूसरी तरफ गली में दीवार से कूद कर चला गया एवं मृतक की पत्नी से व्हाट्सएप एवं इंस्टा पर मेसेज व चैट से वार्ता करता रहा एवं करीब 2 घण्टे बाद मृतक के मरने की पुष्टि करने हेतु दुबारा घटनास्थल पर गया और आकर पुनः मृतक की पत्नी से चैट/कॉल करता रहा और सो गया।

About Author

Contact to us