March 17, 2025

बीएसईएस राजधानी बिल भरने के बाद भी 15 दिसंबर एक 2650 बिल जरेट, आम जनता परेशान

bses bill

52 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। बीएसईएस राजधानी बिल लीमिटेड ने एका एक 15 दिसंबर को मोहन गार्डन के प्लॉट नं 16ए ब्लॉक ए1 के बास खाटॅ श्याम अपार्टमेंट में 9 लोगों को 2650 रुपए का बील ऑनलाईन सो कर रहा है जिसकी जानकारी ना बिजली के ऑनलाईन कंपलेन करने पर दी जा रही है। ना ही वहां के जनकपुरी में फोन कॉल पर बताया जा रहा है।

बता दे कि यह खाटू श्याम सोसाईटी में 9 लोग रहते है जो कि सभी को 2650 का बिल भेज रहे है। भेजे बिल की ना बिजली विभाग दे रहा है बता दे नवंबर 2024 का बिल सभी ने भर दिया है और रीडिग के लिए बिजली वाले 20 से 26 तारीख को हर महिने आते है तो यह बिल किसके लिए जिसकी जानकारी के लिए कोई भी रिपोर्ट या आम जनता जाती है तो जनकपुरी विभाग नहीं दे रहा है।

सर्वे में बीएसईएस राजधानी बिल अधिकारी और बिल्डर का बहोत जल्द हो सकता है खुलासा
बता दे कि एक सर्वे में मालूम हुआ है कि यह मोहन गार्डन में बहोत से लोगों को ऐसे भरना पड़ता है जो नया घर लेते है क्योंकि बिल्डर अपने काम के लिए जनकपरी के बिजली विभाग से साठ गाठ कर लगा लेते है। और उसी पते पर घर बनवाए गए पार्किग के नाम से ले लिया जाता है जब घर बन जाता है और बेच दिया जाता है जो कि उस पते पर घर के नाम नया मिटर लग जाते है और देखा जाए तो जो पहले मीटर पार्किग के नाम से लगे रहते है उसका बिल बिल्डर नहीं भरते है तो बीएसईएस राजधानी बिल आम जनता के लोगों पर लगा देते है। देखा जाए तो ऐसे बहोत से लोगों ने जानकारी दी है। देखा भी गया है कि बीएसईएस राजधानी बिल अधिकारी और बिल्डर के साठ-गाठ से लगा दिए जाते रहे है और हो रहे है। बिजली विभाग और सरकार खोज करें तो मोहन गार्डन, बुध बाजार, गांधाी चौक और उत्तम नगर से बहोत से लोगों पर कार्यवाही हो सकती है।

देखा जाए तो बिल का लास्ट डेट भी भरने का समय नवंबर 2024 दिया गया है जिसमें देखर और सर्वे से यह अनुमान लगाया जा सकता है……

About Author

Contact to us