नोएडा में लूटपाट करने वाला के साथ मुठभेड़

68 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 15-ए नोएडा में फेज वन थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों की शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गए और वहीं एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब भी रहा है। पुलिस को मौके से एक तमंचा, लूटे हुए जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद करने का दावा किया है।

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गोल चक्कर से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर सेक्टर 15ए के पीछे स्थित गंदे नाले की पटरी कट पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जो पुलिस को देख कर सेक्टर 16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे और उनकी बाइक फिसल गई। पैदल भागते हुए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

वहीं फरार दो बदमाशों की तलाश में काबिंग की गई। जिसमें उसका साथी गिरफ्तार हो गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश कयी पहचान शाहरुख, निवासी 27/26 त्रिलोक पूरी थाना मयूर विहार फेस 1 व काबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी सरफराज के रूप में हुई। घायल शाहरूख को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से तीन सोने की चेन, 5300 रुपये नकद व एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज है।

About Author

Contact to us