April 18, 2025

नोएडा के वेयरहाउस हाऊस से चोरी करने वाले बदमाश मुठभेड़, गिरफ्तार

muthbhed

87 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना फेस-3 नोएडा में पुलिस ने एक वेयरहाउस से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने सेक्टर-69 स्थित वेयर हाऊस से 23 अगस्त की रात को विभिन्न कंपनियों के चोरी की हुए 35 मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने आज सुबह को एक मुठभेड़ के दौरान पुष्पेंद्र पुत्र चेतराम निवासी ग्राम तिगरी बिसरख उम्र 23 वर्ष तथा गोलू पुत्र वाल्मीकि प्रसाद निवासी तिगरी बिसरख उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पुष्पेंद्र के पैर में लगी है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल तथा वेयरहाउस से चोरी किए गए 30 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उनके साथ एक और बदमाश काले इस घटना में शामिल था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

About Author

Contact to us