ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-58 नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई और इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया। जबकि तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 5 मोबाइल फोन, 2300 रुपए नकद, देसी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया गया है। इन बदमाशों ने कई जिलों में लूट की दर्जनों वारदातें करना कबूला है।
सेक्टर-58 थाना पुलिस बुधवार तड़के सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर कुछ बदमाश आते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। लिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। जबकि तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। बदमाशों की पहचान सालिक उर्फ सादिक ग्राम पबला थाना इंचौली जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष (घायल), दीपक निवासी ग्राम खिलवई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष (घायल) और शनि पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम खिलवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।