March 16, 2025

World Kidney Day: किडनी कितनी है अहम, जागरूकता के लिए वैश्विक स्तर पर हो रहे प्रयास

World Kidney Day

120 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पूरी दुनिया 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाती है। विश्व किडनी दिवस एक वार्षिक अभियान है, जिसका उद्देश्य किडनी के महत्व और किडनी रोगों के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रोकथाम और उपचार को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की थीम, ‘किडनी और महिला स्वास्थ्य: शामिल करें, मूल्य, सशक्त बनाएं’ है, जो किडनी स्वास्थ्य के प्रबंधन में महिलाओं के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों पर प्रकाश डालती है।

ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के नेफ्रॉलजिस्ट, कंस्ल्टेंट, डॉ. संकेत पाटिल बताते हैं कि किडनी ब्लड से अपशिष्ट उत्पादों और अतिरिक्त तरल पदार्थ को फिल्टर करके,रक्तचाप को नियंत्रित करके और हार्मोन का उत्पादन करके समग्र स्वास्थ्य बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने और लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने में मदद करते हैं। इन सबके बावजूद किडनी की बीमारी का अक्सर तब तक पता नहीं चल पाता, जब तक कि यह एक एडवांस्ड स्टेज तक नहीं पहुंच जाती। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता एवं इससे निजात करने के उपाय भी जरूरी हो जाते हैं।

About Author

Contact to us