ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। एडोवु वेंचर्स (Edovu Ventures) देश में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं के लिए 8 फरवरी को Education and Edupreneur Sumit 2024 आयोजित की। दिल्ली एयरोसिटी स्थित JW Marriott में आयोजित समिट में शिक्षा क्षेत्र की कई जानी मानी हस्तियां क्षेत्र शामिल हुई। इस दौरान नए दौर में शिक्षा को लेकर चर्चा का आयोजन भी किया हुआ।
दरअसल, Edovu Ventures ग्रुप ऑफ एजुकेशन कंपनी है। यह आने वाले दिनों में पुणे, सिरसा, लखनऊ में स्कूल भव्य स्कूल शुरू करने जा रहे है। इसके अलावा Edovu Ventures आने वाले दिनों में एक ऑनलाइन प्लेटफार्म भी शुरू करने जा रहा है। इसके तहत छात्रों को कई तरह के कोर्स एक ही प्लेटफार्म में उपलब्ध हो सकेंगे। छात्र बहुत ही आसानी से यहां से कोर्स कर सकेगे।
Edovu Ventures ने गुरुवार को अभिनेता और डायरेक्टर Jeff Goldberg के साथ एक एमओयू भी साई किया है। ये भव्य स्टूडियो महाराष्ट्र के मुंबई में है। इसके जरिए छात्र एक्टिंग के कोस भी सीख सकेंगे। इसके अलावा Edovu Ventures ने संस्थान के आगमी प्रोजेक्ट्स के बारें में भी जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि आगामी पांच सालों में किन क्षेत्रों में किस तरह से काम करेगी। इसमें यह भी बताया गया है कि संस्थान ने लक्ष्य रखा है कि अगले पांच साल में महत्वाकांशी प्रोजेक्ट्स पर 500 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेगा। जो शिक्षा क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देगा।।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Edovu Ventures ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री पीके सामल ने कहा कि, हमारी संस्थान न केवल छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि नवीन और भविष्य-उन्मुख विषयों को एकीकृत करके उन्हें भविष्य के लिए आकार भी प्रदान देगा। हम पहले ऐसी शैक्षणिक समूह है जो प्राइमरी एजुकेशन से लेकर पीएचडी स्तर तक शिक्षा प्रदान करते हैं। हमने कला और आर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से Jeff Goldberg Studio के साथ टायप किया है। Edovu Ventures समूह आगामी 5 सालों के महत्वाकांशी प्रोजेक्ट्स पर 500 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेगा। जो शिक्षा क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देगा।।
समारोह को संबोधित करते हुए Vaibhav Shastri, Co-founder (K12 Online Schools & eduXLL & American Edu Global School) ने कहा कि, Edovu Ventures और Jeff Goldberg Studio बीच यह एमोयू से छात्रों को बहुत फायदा होगा। वे कला और अभिनय के क्षेत्र में तरक्की कर अपने करियर बना सकेंगे। इस अवसर पर मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल ने सिरसा, लखनऊ और पुणे में नए परिसर का विस्तार किया है। इन स्कूलों में हम छात्रों को नई तकनीक के जरिए शिक्षा प्रदान करेंगे। हर स्तर पर छात्रों को मार्गदर्शक देने का प्रयास करेंगे ताकि छात्र का शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी स्कूल और अपना नाम रोशन कर सकें। ऑनलाइन स्कूलों में K 12 की कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है। हम 40 से अधिक देशों के छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं। अब संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी हमारा विस्तार करने जा रहे है।
H.E Freddy Svane, Ambassador Denmark ने अपने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि, आज मैं बहुत खुश हूं कि इस तरह का एमओयू साइन हो रहा है। मैं इस मौके पर Edu ventures ग्रुप को बधाई देता हूं। इससे छात्रों और शिक्षक दोनों को मदद मिलेगी। वे भी इस क्षेत्र में नया सीखेंगे। भारत एक युवाओं का देश है। यहां का लोकतंत्र बहुत ही पुराना है। हम चाहते है कि यहां की शिक्षा,संस्कृति और विरासत के बारे में सभी लोग जाने।
इस मौके पर Dr. Kevin Merges (Impact Global Officer, Saddle River School, New Jersey) ने कहा कि, अमेरिकन एडु ग्लोबल स्कूल का भारत में प्रवेश वैश्विक शिक्षा में एक ऐतिहासिक निर्णय है। इस फैसले से शिक्षा के क्षेत्र में केवल विकास होगा। छात्रों को भी बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में Jalaj Desai, Head of School – Saddle River Day School, New Jersey USA ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि, हम सैडल रिवर डे स्कूल की विरासत को भारत में विस्तारित करने और शिक्षा के क्षेत्र में नई पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए बहुत रोमांचित है। इसके तहत छात्र ही नहीं शिक्षक भी बहुत कुछ नया सीखेंगे। दोनों का समग्र विकास होगा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस मौके पर Jeff Goldberg, Veteran Actor & Director and Founder of Jeff Goldberg Studio ने कहा कि, कला और अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। भारत के हर घर में कम से कम एक व्यक्ति प्रदर्शन कला में निपुण होता है। आज परिवार की अपेक्षाएं तेजी से बदल रही हैं। भारतीय परिवार चाहते हैं कि बच्चे औपचारिक पढ़ाई करें और बैक अप की योजना जरूर तैयार करें। आज आनलाइन पढाई छात्रों को बहुत मदद कर रही है। केवल एक इंटरनेट कनेक्शन के साथ साथ छात्र लंदन से शिक्षा प्राप्त कर सकते है। जो पहले कई लोगों के लिए एक सपना हुआ करता था।
इस कार्यक्रम में देश के जाने माने शिक्षाविदों के अलावा इन्वेस्टर भी शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा को लेकर उठाए गए कदम और भविष्य में शिक्षा कैसी हो इसे लेकर अपनी राय रखी। इस कार्यक्रम में 40 देशों से आए छात्र और अलग अलग क्षेत्रों से आए दिग्गज भी शामिल हुए।