हौज खास में आग की भेंट चढ़ी डीटीसी की इलेक्‍ट्र‍िक बस

38 Views

ऋषि तिवारी


नई द‍िल्‍ली। द‍िल्‍ली में कई द‍िनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी के साथ अब हीटवेव भी सताने लग गई है, इस गर्मी का बड़ा असर अब द‍िल्‍ली की सड़कों पर दौड़ रही इलेक्‍ट्र‍िक बसों पर देखने को म‍िल रहा है। ताजा मामला हौज खास से सामने आया है, जहां एक इलेक्‍ट्र‍िक बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते कुछ ही समय में बस जलकर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताब‍िक, बुराड़ी ड‍िपो की इस इलेक्‍ट्र‍िक बस का एसी सही से काम नहीं कर रहा था और भीषण गर्मी के चलते बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी सवारियों को हौज खास के आईआईटी गेट स्‍टैंड पर सभी को उतार दिया। जिसके बाद बस ड्राइवर की ओर से बुराड़ी ड‍िपो में एसी में खराबी आने की श‍िकायत दर्ज काराई गई और इसके कुछ म‍िनट बाद इलेक्‍ट्र‍िक बस में आग लग गई। आग की सूचना म‍िलने के बाद मौके पर फायर की गाड़‍ियां पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

About Author

Contact to us