ऋषि तिवारी
नोएडा। रोटरी क्लब नोएडा की बोर्ड मीटिंग में रोटेरियन डॉ मोहिता शर्मा को नोएडा की अध्यक्षा के रूप मे नियुक्त किया। रोटरी क्लब नोएडा की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे आरटीएन आशुतोष सिंघल ने सर्व सहमति से एक वर्ष के कार्यकाल के लिए डॉ मोहिता शर्मा को अध्यक्षा नियुक्त किया। डॉ मोहिता शर्मा, नोएडा में स्थित तिरुपति आई सेंटर की चेयरमैन हैं और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पिछले कई वर्षों में सैकड़ों गरीब व असहाय लोगो के आंखों के मोतियाबीन के ऑपरेशन तक किए हैं।
इस अवसर पर डॉ मोहिता शर्मा ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था का हिस्सा होना बड़े गर्व की बात है। मुझे दी गई जिम्मेदारी का मैं समर्पण भाव से निर्वहन करूंगी। रोटरी क्लब की ओर से चलाई जा रही मुहिम उड़ान (निःशुल्क दिव्यांग लोगो को कृत्रिम अंग लगाना), प्रोजेक्ट दृष्टि (गरीब व असहाय लोगो के निःशुल्क मोतियाबीन का ऑपरेशन), प्रोजेक्ट जागृति (निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन ड्राइव) का नेतृत्व करना खुद में गौरवान्वित करता है। रोटरी अध्यक्षा के रूप में कई और नई पहल की शुरुआत भी करूंगी जिससे जमीनी स्तर पर लोगो तक लाभ पहुंच सके।