आईएमएस में दिवाली उत्सव का आयोजन

17 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में पूजन के साथ दिवाली उत्सव की शुरुआत की गई। शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन आईएमएस के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता, सीएमडी शिल्पी गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन के साथ सभी स्टाफ एवं फैकल्टी ने देवी लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजन की। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे के जीवन में नई रोशनी, खुशियाँ एवं सफलता की प्रार्थना की।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का पावन पर्व आपके जीवन में नई रोशनी, खुशियां और सफलता लेकर आए। हम सभी को अंधकार से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा दे। साथ ही दीपों की तरह अपने जीवन में ज्ञान और सद्गुणों का प्रकाश फैलाएं। वहीं सीएमडी शिल्पी गुप्ता ने कहा कि आप सभी इस दिवाली अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुरक्षित एवं खुशहाल दिवाली मानाएं। अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने सभी स्टाफ एवं फैकल्टी को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद लेकर आए। वहीं वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि यह त्यौहार आप सभी को परिश्रम, समर्पण और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। आपके मार्गदर्शन, सेवा और समर्पण से संस्थान उन्नति के पथ पर अग्रसर हो साथ ही आपका योगदान विद्यार्थियों के जीवन में अनमोल बदलाव लाएं।

संस्थान द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय दिवाली उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को छात्रों के लिए कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रों के लिए शिल्प, कला, संस्कृति और व्यंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

About Author

Contact to us