September 18, 2025

लुक्सर जेल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज, पुलिस कमिश्नर व डीएम

lukjar jel

196 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। उत्तर प्रदेश के लुक्सर जेल में अचानक हहड़कंप मच गया जब ग्रेटर नोएडा के जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर का औचक निरिक्षण करने पहुंचे।

बता दे कि जिला जज, पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला जेल की बैरकों का निरीक्षण किया। वहां कैदियों के सामानों की भी तलाशी ली गई। जेल कैंपस, आफिस मेस आदि की साफ सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जेल प्रशासन ने निरीक्षण के बाद दावा किया कि जिला जेल में किसी भी बैरक या स्थान पर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

औचक निरीक्षण करने आए जिला जज व अन्य अधिकारियों ने मेस का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कैदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता अच्छी रहे, इसकी मॉनिटरिंग अधिकारी गण निरंतर करते रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबिता पाठक, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश एवं शिशिर कुशवाहा, डीसीपी साद मियां खान तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us