दिल्ली में हुआ आईजीएल गैस पाईपलाईन बिछाने की लापरवाही का बड़ा खुलासा

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली ( मोहन गार्डन)। दिल्ली के मोहन गार्डन क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाए जाने को लेकर संबंधित ठेकेदार द्वारा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। देखा जा रहा है कि उत्तम नगर के मोहन गार्डन में जितने भी गंदे पानी आ रहे है और जो भी दिल्ली जल बोर्ड की पाईपलाइन खराब हुई है इसके जिम्मेदार आईजीएल गैस पाईपलाईन लगवाने वाले इंजिनियर की है। जो कि पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करते हुए काम किये गये है, जिससे मोहन गार्डन के कई इलाको में पाईलाईन खराब होने के कारण खराब और बिमारी दार पानी की आपूर्तिया हो रही है।
आपको बता दे कि 01 अक्टूबर शनिवार को बुध बाजार में सनातन मंदिर के पास दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की पाईपलाईन ठिक करने के लिए खुदाई करने जा रहे थे जिसे आईजीएल गैस के इंजिनियर ने रोक लगवाने की कोशिश की गई और जिसके बाद वहा काम शुरू किया गया। जब खुदाई की गई तो यह देखा गया कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आईजीएल गैस के इंजिनियर उस पर रोक लगा रहे थे क्योंकि वहां दिल्ली जल बोर्ड के पाईपलाईन को तोड़ कर आईजीएल गैस निकाला गया है। जिसके कारण आये दिन मोहन गार्डन के कई इलाकों में गंदे पानी आ रहे है।
आपको बता दे कि बहोत दिनों से गंदे और बदबू दार पानी से आम जनता मोहन गार्डन में परेशान चल रही है जो कि गंदे पानी से यहां बहोत से लोग बिमारियों से जूझ रहे। आज यह देख और लापरवाही से पता चलता है कि जिस इलाके से आईजीएल गैस पाईपलाईन गई होगी वहां अगर पानी गंदा या शिविर का प्रोब्लम हुआ है तो उसके जिम्मेदार आईजीएल गैस कंपनी और उनके ठेके दार हो सकते है।