धूमधाम से मनाई गई हीरा की जयंती

hira jayati

59 Views

रिपोर्ट, मो. अंजुम आलम,जमुई (बिहार)


जमुई। शहर स्थित केकेएम कालेज के सभागार में रविवार को कुमार कालिका उर्फ हीरा जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भाषण,कविता नृत्य, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र -छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह जो किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत जज सारंगधर सिंह और जमुई के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर एसएन झा मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले केकेएम कालेज में स्थापित हीरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही नमन करते हुए उनके व्यक्तिगत स्वभाव और विचार पर आए अथितियों व प्रोफेसरों ने बारी -बारी से प्रकाश डाला। केकेएम कालेज के इतिहास की भी विस्तार से व्याख्या की गई। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया जिसमें छात्र -छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गायन की प्रस्तुति कर सभा में मौजूद लोगों की खूब तालियां बटोरी। भाषण और कविता की प्रस्तुति भी खूब लुभाया। कार्यक्रम के अंत तक तालियां की गूंज सभागार में गूंजती रही। इस अवसर पर एनसीसी आफिसर रणविजय सिंह ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान क्रिकेट,फुटबाल बालीवाल,कबड्डी, एथलीट से जुड़े दौड़, हाई जंप, लौंग जंप समेत अन्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है साथ ही प्रमाणपत्र देकर हौसला अफजाई किया गया है।

इसके अलावा मार्शल आर्ट, शुद्ध लेखन,भाषण प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता में भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह खेल सप्ताह और कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाएगा ताकि बच्चों का भी शारीरिक और मानसिक विकास हो। बच्चे भी इस क्षेत्र में आगे बढ़कर जिला व देश का नाम रौशन करे। इस समारोह में डा. केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा.सुनील कुमार यादव, महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार सिन्हा, डा.गौरी शंकर पासवान,डा. चंद्रमा सिंह,डा. सत्यार्थ प्रकाश, डा.दीपक कुमार,डा.उदय नारायण घोष,डा.अनिंदेय सुंदर पाल्य,डा.संजीदा खातून, प्रोफेसर उपेंद्र नारायण सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर सरदार राम, प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह,कृष्णा कुमार गिरी समेत काफी संख्या में छात्र -छात्रा व अभिभावक मौजूद थे।

About Author

Contact to us