आप पार्टी की दिल्ली सरकार और एमसीडी होने के बाद भी दिल्ली ‘ मोहन गार्डन अस्वच्छ’

mohan garden

153 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली के मोहन गार्डन में गंदगी से निपटने के लिए जिस तरह कई राज्य उत्तम नगर और स्थानों पर स्वच्छ दिल्ली के अधिकारियों का बोलबाला चल रहा है उस पर ध्यान दिया जाए तो आए दिन दिल्ली में आप पार्टी के एमसीडी से लेकर दिल्ली सरकार तक कोई काम नहीं कर पा रही है जिसमें आए दिन देखा जा सकता है कि मोहन गार्डन के सीवर ऑफिस में से देख सकते है जहां अधिकारी तक की बैठक नहीं होती ना ही आम जनता की सुनवाई होती बल्कि कंपलेन ले ली जाती है लेकिन उस कार्यवाही हुई की नहीं इस पर सीवर ऑफिसर जवाब देने के लिए कभी तैयार नहीं होते है।

क्या मेयर डॉ. शैली ओबरॉय की सफाई व्यवस्था सिर्फ बोलना है
बता दे कि दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने 24 जून 2024 को सोमवार को निगम आयुक्त अश्वनी कुमार के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की और इसमें सभी उपायुक्तों ने मेयर व निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र की समस्याओं वे मुद्दों के बारे जानकारी दी थी इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे स्वच्छ दिल्ली होगी लेकिन इनके मोहन गार्डन के अधिकारियों से उठक—बैठक और जवाब से पता लगाया जा सकता है कि दिल्ली कितनी स्वच्छ होगी।

आम जनता गंदगी से मजबूर
बता दे कि मोहन गार्डन के प्लॉट नंबर ए ब्लॉक नियर राहुल प्रॉपर्टी गली नंबर 2 में कई दिनों से सीवर का काम के लिए कंपलेन कर दिया गया है लेकिन इसका जवाब मोहन गार्डन के अधिकारी व वर्कर सही से नहीं दे पा रहे है और ना ही मुलाकात करते है। बल्कि प्राप्त जानकारी पर यह मालूम हो रहा कि यह सिर्फ उनका ही जल्दी से काम करते है जो जिससे उन्हें कुछ मिलने की उम्मीद होती है नहीं तो चाहें जो कंपलेन करते रह जाए और वहां गंदगी भरा रहे जाने आने का कुछ ना रहे पर उस पर निवेदन के बाद भी काम नहीं करते है।

बड़े अधिकारियों के मोहन गार्डन सीवर ऑफिस में कोई वैल्यू नहीं
जब आम आदमी थक हार कर ​उन्हे प्रेम से कहता है कि आप नहीं करेगे तो आपकी शिकायत एसीडी मेयर या विधायक से करेंगे। तो मोहन गार्डन सीवर ऑफिस बोलना रहता है जहां करना है करें और अब आपका कोई काम नहीं होगा और इस पर वहां का काम ना कें बराबर होता है जिसमें आम जनता चूप रहने के लिए मजबूर हो जाती है।

About Author

Contact to us