ऋषि तिवारी
नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। उत्तम नगर के मोहन गार्डन के कई इलाकों में आये दिन दिल्ली जल बोर्ड के पानी खराब आ रहे है। बता दे कि पिछले दिनों बुधवार को सुबह दिल्ली जल बोर्ड के गंदा पानी आया था और आज सोमवार को भी जल बोर्ड के पानी खराब आये है जिससे कई लोगों को पानी के दिक्कतो का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दे कि दिल्ली के मोहन गार्डन खराब आने से आम जनता में अक्रोश का सामना करना पड़ा है बताया जा रहा है कि पानी ऐसे गंदे आये और उसमें से बदबू आ रही थी। जो कि दिल्ली मोहन गार्डन के अधिकारियों को फोन करने की कोशिश की गई जिन्हों ने फोन उठाये तक नहीं ना ही जवाब दिया गया।
बतादे कि मोहन गार्डन, उत्तम नगर आये किसी ना किसी दिन पानी खराब और बदबू दार आता रहा है। जिससे आम आदमी परेशान भी हो चुके है। जिसमें ऑनलाईन कंपलेन करने जाते है तो फोन बंद आते है और बाद में कंपलेन होने के बाद उस पर कार्यवाही तक नहीं की जाती है।
मोहन गार्डन जल बोर्ड में अधिकारियों से कोई मिलने या रिडीग लेने आये अधिकारी ही सही जवाब नहीं देते तो मोहन गार्डन के अधिकारियों पर भी यही कहा जा सकता है। बताया जाता है कि कितने दिनों से आये खराब पानी की चिंता सता रही है। क्योंरकि पानी खराब होने से हर टांकी का पूरा पानी खराब हो जाता है। जिससे आम आदमी को गंदे पानी लेकिन उसके बाद भी अभी तक यहां की जनता इस गंदे पानी को पीने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को स्वच्छ एवं साफ पानी देने में बिल्कुल फेल है।