April 19, 2025

बिग बोस की प्रतिभागी सोनाली फोगार्ड के असमायिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया

ddddeee

104 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। भाजपा नेत्री व बिग बोस की प्रतिभागी सोनाली फोगार्ड के असमायिक निधन से नूंह(मेवात) जिला में भी शोक की लहर हैं। जिला मे उनके प्रशंसकों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।

About Author

Contact to us