प्रमंडलीय सम्मेलन के तहत कई विषयों पर लिए गए निर्णय

meting

63 Views

रिपोर्ट, मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)


जमुई। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का छठे प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जमुई में आहूत की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की।बैठक में कई एजेंडों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।खासकर पुरानी पेंशन व सेवानिवृति के बाद हर सरकारी लाभ प्रदान करने पर चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए। इस सम्मेलन में खगड़िया,बेगूसराय,मुंगेर, लखीसराय, शेखूरा और जमुई के शिक्षक शामिल हुए और अपने -अपने विचार भी प्रकट किए। इस अवसर पर प्रमंडलीय अध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का एक अपना संविधान और नियमावली है। इसके आलोक में विद्यालय संघ इकाई से राज्य तक निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी तैयारी पर भी निर्णय लेते हुए संघ की मजबूती पर चर्चा किया गया।

उन्होंने बताया कि पांच एजेंडों की स्वीकृति हो चुकी है,विमर्श खूब हुआ सर्वमत से स्वीकृति हुई है। जिलाध्यक्ष रमपुकार सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि 15 सितंबर को होने वाली संगठनिक चुनाव की जानकारी देना,स्थल चयन करना और उसमें संभावित व पूर्व की जो व्यय है उसकी स्वीकृति देना। हमारा संविधान कहता है कि प्रत्येक तीन महीने में कार्यसमिति की बैठक होगी,जो भी निर्णय कार्य समिति द्वारा पारित होगी और उसका ही क्रियान्वयन करने के लिए सचिव अधिकृत होंगे। विभिन्न मुद्दों पर संगठनिक चुनाव के अतिरिक्त आय -व्यय की स्वीकृति,वास्तविक आय -व्यय क्या होगी उसकी स्वीकृति, संभावित आय और व्यय की स्वीकृति साथ ही जो मांगे हैं जैसे पुरानी पेंशन योजना जो झारखण्ड में लागू हो गई लेकिन बिहार में लागू नहीं हुई है इसके लिए संघर्ष करना समेत कई मांगों पर निर्णय लिया गया है।

वहीं कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल के दौरान देश के जाने माने विभिन्न क्षेत्रों के हस्तियों के दो मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संघ के सचिव रत्नेश्वर शर्मा,राज्य परिषद सदस्य अशोक राय, करुण कुमार सिंह , संयुक्त सचिव मुंगेर,अनुमंडल अध्यक्ष समरेश कुमार,रवि कुमार,जितेंद्र सिंह समेत मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ सदस्य मौजूद थे।

About Author

Contact to us