बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर डीडीसी ने चिकित्सकों के साथ की बैठक

health facility

55 Views

जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट


जमुई। चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत पर मंगलवार को डीडीसी शशिशेखर चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे। यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डाक्टर अजय कुमार भारती,डीएस डाक्टर सैयद नौशाद अहमद सहित सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की। इस दौरान चिकित्सकों के ड्यूटी चार्ट और उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। वहीं ड्यूटी से गायब डॉक्टर रवि माधव और एजाज अहमद को फोन कर जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए डीडीसी ने चिकित्सकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही ईमानदारी पूर्वक मरीजों की सेवा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधक व जिम्मेदारों को भी टास्क दिए। बैठक के दौरान सभी चिकित्सकों ने भी ईमानदारी पूर्वक अपना – अपना ड्यूटी पूरा करने को लेकर पदाधिकारी को आश्वस्त किया।

बैठक के बाद डीडीसी ने सदर अस्पताल में मौजूद गार्ड से भी ड्यूटी को लेकर जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारी को निभाने का निर्देश दिया। फिर डीडीसी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल का घूमघूम कर जायजा लिया। इस दौरान मानसिक विभाग में डाक्टर नहीं रहने और इमरजेंसी ट्रायज कक्ष बंद रहने को लेकर डीडीसी ने आवश्यक कार्रवाई कर व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की बात कही। सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई में पहुंचकर उन्होंने खाना के चार्ट की बारीकी से जांच की और खाना की गुणवत्ता को भी परखा।

इसके अलावा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज से संबंधित कई जानकारी ली और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की भी जांच पड़ताल की। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कई अहम दिशा – निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर डीपीएम सुधांशु नारायण लाल,डा.अरविंद कुमार, डा.नागेंद्र कुमार, डा.विशाल आनंद, डा.स्वेता सिंह, डा.नेहा, डा.मृत्युंजय पंडित, डा देवेंद्र कुमार,अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

About Author

Contact to us