ऋषि तिवारी
नोएडा। छौलस गांव में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने ताजिये गुजरने वाले मार्गों का भी निरीक्षण किया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों के साथ भी वार्ता की। वहीं, ताजिये गुजरने वाले मार्गों को लेकर संबंधित अधिकारियों को उन्होंने दिशा-निर्देश भी जारी किए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से ताजियेदारों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि मोहर्रम जुलूस को आपसी सद्भाव, सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के अलावा अपने परिवार और आस-पास के व्यक्तियों को भी जागरूक करें। ताजिये की ऊंचाई कम रखी जाए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि जुलाई महीने में मोहर्रम की शुरुआत के साथ ही ताजिये निकाले जाएंगे, सभी अधिकारी ताजिये वाले रूट का समय पर निरीक्षण करें। जिससे ताजिये गुजरने वाले स्थानों पर ताजियेदारों और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सके। इस मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार और उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा के अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अदिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।