सीईओ ने किया भंगेल एलिवेटेड रोड का निरीक्षण

38 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने बुधवार को भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और वहां पहुंचकर उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए। गौरतलब है कि करीब चार साल पहले इस एलिवेटेड रोड का काम नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया था। मात्र साढ़े चार किलोमीटर की इस रोड को बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिक्कतों को दूर करने में समय के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण की लागत भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से सेतु निगम के खिलाफ लापरवाही पर जुर्माा भी लगाया गया था।

नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शुरू किया गया था। इसमें 468 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना जताई गई थी। अब तक इस एलिवेटेड का 70 फीसदी ही काम पूरा हो सका है। इस बीच नोएडा प्राधिकरण को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेंट लाइन आना, सिविल लाइन की शिफ्टिंग ना होना, कुछ बिल्डिंग बीच में आ जाना और पैसे की तंगी समेत कई समस्याएं इस एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान समस्याएं नोएडा प्राधिकरण को झेलनी पड़ी। अब इन समस्याओं को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दो कंसलटेंट एजेंसियों को तैनात किया गया है। यह एजेंसियां इस परियोजना में आने वाली सारी समस्याओं का समाधान करके नोएडा प्राधिकरण को इसकी जानकारी देगी। पिछले साल तक एलिवेटेड रोड की कुल लागत 468 करोड़ रुपये थी। अब इस एलिवेटेड रोड की नई लागत 607 करोड़ 62 लाख रुपये तय की गई है।

About Author

Contact to us