April 18, 2025

सीईओ ने किया नोएडा में पहला डॉग शेल्टर की शुरू

ceo smddd

127 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पिछले साल के आखिर में नोएडा अथॉरिटी ने आवारा और पालतू कुत्तों के लिए पैट्स पॉलिसी लागू की थी। जिसके बाद यह पॉलिसी लागू करने वाला नोएडा उत्तर प्रदेश का पहला शहर बन गया। सेक्टर 34 स्थित नव निर्मित डॉग शेल्टर होम का नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने लोकापर्ण किया। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री और उप महाप्रबंधक और वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एसपी सिंह के अलावा परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य -प्रथम, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-3, वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-9 समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर 34, 50, 93बी और सेक्टर 135 समेत शहर भर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा 4 डॉग शेल्टर होम का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 2 एजेंसी का चयन किया गया है। जिसमें मैसर्स हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल और मैसर्स वसुंधरा पशु कल्याण ट्रस्ट एंड पीपल फॉर एनिमल है। इन शेल्टर होम में स्ट्रे डॉग्स को प्राथमिक उपचार, एंटी रैबीज वैक्सीन, ट्रेनिंग और खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा उनके सोने और घुमाने का प्रावधान किया गया है।

सेक्टर 94 स्थित एनीमल शेल्टर होम का नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वच्छता रखने और खराब पड़े सामान का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कंपाउंड की सभी खुली नालियों पर स्लैब रखने और नाली को मुख्य नाले से जोड़ने के निर्देश भी दिए।

About Author

Contact to us