जिला में सर्वपितृ अमावश्या की धूम

69 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। जिला में सर्वपितृ अमावश्या की धूम रही। सुबह से ही घरो में पितरों का तर्पण कर पिंड दान आदि के अलावा अन्य कारजों की भी धूम रही। पूरे दिन आयोजन होने के बाद पितरों को विदाई के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान दान-स्नान व पीपल पूजन का विधान हैं। सनातन धर्म मंदिर प्रबंधन तावडू से जुड़ी पंडितानी रामप्यारी के मुताबिक आश्विन मास की अमावश्या सर्व पितृ अमावश्या के तौर पर मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस दिन पितरों का तर्पण,पिंडदान आदि करने के बाद विदाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म संस्कृति व पुराणों, ग्रंथों के अनुसार पितर पखवाड़े के दौरान पितरों का तर्पण किया जाता है और सर्वपितर अमावश्य के दिन उनका तर्पण कर विदाई की जाती हैं। इसी तरह मंदिर से जुड़ी पूनम शर्मा ने बताया कि पितरों की विदाई के लिए शिव मंदिर दुल्ली वाली प्याऊ पर एकत्रित संगत में पितरों को तर्पण कर विदाई दी। इस दौरान पिपलेश्वर(पीपल देव) की पूजा अर्चना कर सभी के घर में सुख स्मृद्धि की कामना की गई।

About Author

Contact to us