Swami Dayanand Saraswati : डीएवी स्कूल नोएडा में स्वामीदयानंद सरस्वती की २००वीं जयंती का आयोजन

66 Views

हिंद प्रभात समाचार संवाददाता


नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में दिनांक 15 फ़रवरी , 2023 को युग प्रवर्तक स्वामीदयानंद सरस्वती जी की २००वीं जयंती के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसका आरंभ गायत्री मंत्र द्वारा किया गया। तत्पश्चात नन्हें कर्णधारों ने दयानंद जी अमर रहें के नारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली। जूनियर वर्ग के छात्रों ने श्रद्धापूर्वक हवन कर स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।

छात्रों ने दयानंद जी हेतु भावपूर्ण ढंग से प्रशस्ति गीत गाया ।स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन के मुख्य अंशों को अभिनीत करके उनके उद्दात चरित्र को जीवंत बनाया जिसमें स्त्री शिक्षा, सर्व धर्म समानता, शुद्धि आंदोलन आदि जैसे महान योगदान को चरितार्थ किया l तत्पश्चात् उनकी प्रशंसा में कविता वाचन द्वारा श्रद्धा व्यक्त की गई ।छात्रों ने सुंदर गीत गाकर इस अवसर की गरिमा को दुगुना किया ।

कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या आई.पी.भाटिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती जी के त्याग और अदम्य साहस के विषय में बताते हुए कहा कि स्वामी जी के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है । विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति छात्रों में सजगता, सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं।

About Author

Contact to us