April 28, 2025

कंपनी के खिलाफ साजिश रचने में 13 लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज

Nexgen Energia Ltd

132 Views

ऋषि तिवारी


कोतवाली कासना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी के साथ गलत तरीके से अनुबंध हासिल करने और डाटा का गलत इस्तेमाल करने और कंपनी का डाटा डिलीट करने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने कोर्ट के आदेश पर 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

नेक्सजेन एजेर्जिया लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि संजय दुबे ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपितों ने साल 2023 में कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। एक पेट्रोल पंप के लिए अनुबंध किया। बाद में यह लोग ग्राहकों का डाटा एकत्र करके उसका गलत इस्तेमाल करने लगे। यही इन लोगों ने कंपनी का वाट्सऐप ग्रुप बनाया। जिसमें कंपनी के ग्राहकों को जोड़ा और उनको मिसगाइड भी किया। कंपनी का डाटा भी एकत्र किया और इसका गलत प्रयोग किया। इस मामले में संजय दुबे ने मुकेश खत्री, हरियाणा के हिसार के सुमित विश्रनोई, विभानी के विजय कुमार, ओम प्रकाश पाराशर, फतेहाबाद के विनय कुमार

महाराष्ट्र पालघर के विनोद ठाकुर, नांदेड़ के राम निवास, जहानाबाद के शैलेंद्र कुमार, रोहतास बिहार की रूबी कुमारी, वाराणसी की शशि प्रभा, नवी मुंबई के अबसार अहमद, दौसा राजस्थान के रवि शर्मा और रोहतक के सतेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

About Author

न्यूज

Contact to us