March 16, 2025

BJP Yuva Morcha: भाजपा युवा मोर्चा की नोएडा महत्वपूर्ण बैठक

BJP Yuva Morcha

90 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा कार्यालय सेक्टर 58 मे जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में की गई जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप लोकसभा प्रवासी रहे बैठक में अनुज कश्यप ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा को युवा सम्मेलन मंडल स्तर पर बाइक यात्रा एवं वन बूथ टेंन यूथ एवं चौराहा संपर्क, स्टीकर अभियान आदि चलाएगा।

रामनिवास यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की महहत्वता को बताया और सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक मे अनुज प्रधान तुषार गोयल नरेंद्र जोगी विपुल शर्मा रितेश वर्मा कालू पंडित प्रवीण चौहान ललित शर्मा, कपिल धारीवाल, राजवीर उपाध्याय, साधना शर्मा, सुमित शर्मा, रविन्द्र नागर, विक्रांत राणा, रवि बाल्मीकि, अन्नू प्रधान, सौरभ चौहान, धर्मेंद्र, रिंकू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Contact to us