April 29, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सफाई कर किया जागरूक

jargruk

120 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने VOLUNTEER 137 और YSS FOUNDATION के द्वारा चलाई जा रही “नदियों के साफ सफाई और सरंक्षण अभियान” में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नोएडा सेक्टर 63 में स्थित हरनंदी नदी (हिंडन नदी) को बचाने के लिए और सफाई के लिए अग्रवाल ने लोगों जागरूक किया साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि जितनी भी प्राचीन सभ्यताएं विकसित हुई हैं सभी नदियों के किनारे से ही विकसित हुई हैं।

VOLUNTEER 137 के अध्यक्ष अभीष्ट गुप्ता ने कहा कि जब तक हर एक व्यक्ति पर्यावरण और जल संरक्षण की महत्ता को पूरी तत्परता और गंभीरता से नहीं लेंगे तब तक नदियों को और पर्यावरण को अच्छी तरह से नहीं स्वच्छ किया जा सकता ।

YSS FOUNDATION के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने नदियों में प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने चीजों का दैनिक जीवन में उपयोग न करने की सलाह दी। इस मौके पर वॉलिंटियर 137 की टीम, YSS फाऊंडेशन की टीम, नोएडा प्राधिकरण की टीम और स्थानीय क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us