नोएडा बीटा-2 में बाइक चुराने वाला गिरफ्तार

60 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा शुक्रवार को वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

बता दे कि थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा शुक्रवार को दौराने चैकिंग अभियुक्त छत्रपाल पुत्र राजबल को एनआरआई कट थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल स्पलेंडर रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 सीएल 1649 बरामद हुई हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला है कि छत्रपाल ने बीते माह की 24 जून को सेक्टर-26 स्थित जयपुरिया प्लाजा के पार्किंग से स्पलेंडर मोटर साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी करने के बाद बदमाश बाइक पर पुलिस से बचने के लिए धोखा देने की नियत से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने वाहन चोरी की कई अन्य घटनाओं का खुलासा किया है।

About Author

Contact to us