2024 में बिहार का बेटा बनेगा प्रधानमंत्री : मुकेश सहनी

mukesh sahani

73 Views

राम नरेश ठाकुर


पटना। बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार में घमासान जारी है और वहीमुजफ्फरपुर के बोचहा के बलुआहा चौक पर महावीरी झंडा मेला के उद्घाटन समारोह में वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि 2024 में बिहार का बेटा प्रधानमंत्री होगा। बिहार ने सिर्फ देश को ही नहीं दुनिया को लोकतंत्र का पाथ पढ़ाया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार को अब तक छला गया है और इसलिए अब वह समय आ गया है जब बिहार का बेटा देश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा राजद के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी रणनीति और मदद से देश में दो प्रधानमंत्री बनाए हैं।

वहीं इससे पहले भी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा की थी कि बिहार में होने वाले उपचुनाव उपचुनाव में वीआईपी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. सहनी ने कहा था कि जहां उप चुनाव होना है, वहां वीआईपी मजबूत स्थिति में है. वीआईपी उप चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। सहनी ने बोचहा उपचुनाव में वीआईपी को समर्थन देने के लिए आभार जताते हुए कहा कि बोचहा उपचुनाव में यहां के लोगो ने एनडीए को आईना दिखाया। उन्होंने निषाद समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता निषादों को आरक्षण देने की लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में वैसे लोगों से जवाब मांगा जाएगा, जो आरक्षण के मामले को लटका रखे हैं।

मुकेश सहनी बयान पर सत्तारूढ़ पार्टी पर कुछ कहना तो नहीं चाह रही है, लेकिन इशारों-इशारों में हमला जरूर कर रही है। राजनीति में मुंगेरीलाल का सपना हर कोई देखता है, लेकिन हर किसी का यह पूरा नहीं होता है। बहुत नेता पैराशूट से लैंड करते हैं और सीधे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। जबकि मुख्यमंत्री बनने के लिए नीति, नीयत और नैतिकता होनी चाहिए।

हालांकि, बिहार में इनके पास मात्र तीन ही विधायक हैं, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव में यह दावा कर रहे हैं कि पूर्ण बहुमत के साथ यह मुख्यमंत्री बन जाएंगे। यह मंत्री है सन ऑफ मल्लाह के नाम से जाने जाने वाले मुकेश साहनी। सहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपनी पार्टी को चुनाव लड़ा रहे हैं। इसी दौरान उनसे किसी ने पूछा तो कहा कि हम UP की सरकार में तो आएंगे ही और 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री भी बन जाएंगे।

About Author

Contact to us