March 16, 2025

भारतीय किसान यूनियन मंच ने की सीईओ के साथ बैठक

kishan yuni

90 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन मंच के सदस्यों ने सीईओ डॉ. लोकेश एम से मुलाकात की। यह मुलाकात भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में आयोजित की गई।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, नोएडा प्राधिकरण द्वारा शासन को 10 प्रतिशत और आबादी विनयमावली में परिवर्तन के लिए सकारात्मक जवाब दाखिल करने की भी मांग की। वहीं, सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि आगामी 24 मई को लखनऊ में आईडीसी/चेयरमैन मनोज कुमार सिंह के साथ इन मुद्दों को लेकर एक बैठक होगी। किसानों का पक्ष पूरी तरह से सही है और सकारात्मक रूप से रखा जाएगा।

इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिव हरि मीणा, डीसीपी विद्यासागर, एडीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण सिंह, सौम्या सिंह, एसीईओ सतीश पाल, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, डीजीएम विजय रावल और आरपी सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

About Author

Contact to us