Banke Bihari Temple : हवन यज्ञ कर निकाली शोभायात्रा निकाली

Banke Bihari Temple

68 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरयाणा)


नूंह। जिला के तावडू स्थित बांके बिहारी मंदिर में फूलडोल का मेले का आयोजन किया गया। सुबह हवन यज्ञ और उसके उपरांत शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने इस उत्सव में भाग लिया। कीर्तन का आयोजन भी किया गया। महंत प्रेम सागर ने बताया कि फूलडोल का मेले पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया और शोभायात्रा में एक सुंदर पालकी में ठाकुर जी को विराजमान कर बैंड बाजों से शहर में घुमाया गया। उन्होंने आगे बताया कि आज बड़ा ही पावन दिन है जलझूलनी एकादशी पर यह फूलडोल का मेला उत्सव मनाया जाता है। हवन और पूजा ने मोहित बंसल, रविंद्र बंसल, मुकेश बंसल, नितेश गर्ग, मनोज गर्ग, राजेश उर्फ राजू गर्ग, उमेश मंगला, ज्ञानेश मंगला, पार्वती देवी, तारामणि, रेशमा, ममता शर्मा, रीना, पूनम, अलका, मीना आदि महिलाओं ने हवन पूजन के दौरान बढ़ चढक़र भाग लिया।

About Author

Contact to us