ऋषि तिवारी
नोएडा। कुछ कर गुजरने का हौसला और मुश्किल हालात में संघर्ष का जुनून मंजिल तक जरुर पहुंचाता है।कुछ ऐसा ही जज्बा फैशन फन्यूज़न रनवे मॉडलिंग फैशन शो और पुरस्कार समारोह में नजर आया।जब नोएडा के ग्राम बख्तावरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार देव गुर्जर की पुत्री सोनी धामा ने फैशन फन्यूज़न रनवे मॉडलिंग फैशन शो में रैंप वॉक करके कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस आयोजन कार्यक्रम में सोनी धामा को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने गांव की बेटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में फैशन डिजाइनरो, मेकअप कलाकारों, और उद्यमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं प्रतिभाशाली हस्तियों ने हिस्सा लिया।इस आयोजन के माध्यम से न केवल इन महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया बलिक इससे अपने जीवन की महानता हासिल करने की चाहत रखने वाली युवा महिलाओं का मनोबल भी बढ़ा, समारोह में एक ग्लैमरस रेम्प वॉक का भी आयोजन किया गया। जहां महिलाओं ने अपनी सुंदरता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।