वन महोत्सव समारोह द्वारा छात्रों में जगाई गई जागरूकता

67 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में शनिवार को वन महोत्सव दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों ने इस पर्व को मनाने की परंपरा के कारण और ढंग का परिचय आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया ।

कविता वाचन के द्वारा वृक्षों की विशेषताओं को वर्णित किया गया। बच्चों के रंग बिरंगे परिधानों में लघु नाटिका एवं अपने नृत्य के द्वारा वनों के प्रति प्रेम व सम्मान प्रकट किया। और उनके संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया ।जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा कांत तथा सभी अध्यापकों ने छात्रों को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराओं के प्रति छात्रों में सजगता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं।

About Author

Contact to us