ह्यूमन डेवलपमेंट फाऊंडेशन द्वारा जागृति कैंप का आयोजन

83 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सीता वाटिका पार्क नोएडा सेक्टर 48 में बुधवार को ह्यूमन डेवलपमेंट फाऊंडेशन जो की एक सामाजिक संस्था है द्वारा केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं के विषय में विशेष जागृति कैंप आयोजित किया गया और इस योजनाओं के सुपात्रों को इन योजनाओं में पंजीकृत किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेक्टर 48 में प्राधिकरण की ओर से नियुक्त सफाई कर्मियों को इनके लाभ बताए जाएंगे और उनको विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत किया जाएगा।

आगामी समय में इसी प्रकार के कार्य करने वाले सुरक्षा गार्ड माली एवं अन्य लोगों को इन विभिन्न सरकारी गरीब कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत करने के लिए नोएडा क्षेत्र के विभिन्न भागों में इस प्रकार के कैंप भी ह्यूमन डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद सुपात्र इन सरकारी गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

About Author

Contact to us