Samajwadi Party candidate: सपा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अवाना ने किया आवेदन

38 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष श्रीपाल अवाना को लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की गई है। इस संदर्भ में नोएडा मीडिया क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री अवाना ने कहा कि वह चुनाव में जनहित से जुड़े सभी मुद्दे उठाएंगे।

बता दें कि कांग्रेस से गठबंधन के बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है। जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। अब तक जिले के ही चार नेताओं ने टिकट मांगा है। इसके लिए दो दिन बाद संगठन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई है।

गुर्जर कार्ड खेलने पर विचार
सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी का कहना है कि इस बार गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी जीतेगी। भाजपा में अंर्तकलह है और वर्तमान भाजपा सांसद का विरोध भी काफी है, इसलिए पार्टी गुर्जर कार्ड खेलने पर भी विचार कर रही है। भाटी का कहना है कि यदि किसी कारण वर्तमान सांसद का टिकट कटा और पैराशूट प्रत्याशी आया तो पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही नहीं जनता भी उसे मंजूर नहीं करेगी। इसलिए भाजपा जितना आसान गौतमबुद्ध नगर सीट को समझ रही है उतना नहीं है। लोकसभा सीट सपा के हिस्से में आने पर पदाधिकारी गदगद हैं। इतना ही नहीं, वह भाजपा को हराकर इस सीट पर विजयी होने का दावा कर रहे हैं।

दो से ढाई लाख मतदाता गुर्जर
यहां पर दो से ढाई लाख मतदाता गुर्जर होने का दावा किया जाता है। इसके अलावा मुस्लिम और कांग्रेसी मतदाताओं के अलावा कुछ दलित वोट पर भी डोरे डालने की योजना है। इसके अलावा भाजपा की अंर्तकलह भी सपा के लिए काफी लाभप्रद हो सकती है। अपनी दावेदारी को मजबूत बताते हुए श्री अवाना ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के लिए पिछले 27 वर्षों से काम कर रहे हैं। चुनाव लड़ने का मौका मिला तो वह सबसे पहले किसानों के मुद्दों को उठाएंगे। नोएडा में आबादी की समस्या से भी पूरी तरह वाकिफ हैं। बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी से जुड़ी समस्याएं भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगी।

About Author

Contact to us